State Government is constantly striving to impart quality education : Sarveen Chaudhary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:56 pm
Location
Advertisement

प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत: सरवीन चौधरी

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 5:35 PM (IST)
प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत: सरवीन चौधरी
धर्मशाला। शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। शिक्षा के बेहतर विकास के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका को भली भांति समझते हुए प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में ढ़ाचागत विकास पर बल दे रही है। सभी विद्याार्थियों का गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके सर्वागींण विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। इस वित्तिय वर्ष में शिक्षा क्षेत्र के लिए 7598 करोड़ रूपये बजट का प्रावधान किया गया है। वे आज राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत बोल रही थीं।

शहरी विकास मंत्री ने वार्षिक उत्सव की बधाई देते हुए कहा कि स्कूलों व कॉलेजों में ऐसे उत्सवों के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच तो प्राप्त होता है, साथ-साथ बच्चों में आत्मविश्वास की भावना के अतिरिक्त प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को घर के नजदीक गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर स्कूल और कॉलेज खोले गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement