Stadiums opened after corona cases in Punjab decreased -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:48 am
Location
Advertisement

पंजाब में कोरोना के मामले कम होने के बाद खोले स्टेडियम

khaskhabar.com : बुधवार, 16 जून 2021 8:45 PM (IST)
पंजाब में कोरोना के मामले कम होने के बाद खोले स्टेडियम
चंडीगढ़ । देशभर में अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। वहीं पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कोविड-19 के नए मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट के साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए राज्य भर में सभी स्टेडियम खोलने का बुधवार को निर्देश दिया। सोढ़ी ने कहा कि सरकार ने फैसला किया है कि टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को ओपन स्टेडियम में अभ्यास करने की छूट दी जानी चाहिए, क्योंकि पूरे राज्य में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं।

मंत्री ने कहा, खिलाड़ियों और कोचों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निदेशरें का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी जिला खेल अधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार रखने के लिए अपने सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है।

विशेष सचिव डी.पी.एस. खरबंदा ने कहा कि जिला खेल अधिकारियों को सभी कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित करते हुए स्टेडियम खोलने की व्यवस्था पूरी करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, हम खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए मानसिक तैयारी के साथ-साथ उनकी शारीरिक फिटनेस पर भी जोर दे रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement