Sri Lanka Political Crisis: The President convened a meeting of the Parliament on 5th November-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:42 am
Location
Advertisement

श्रीलंका में राजनीतिक संकट : राष्ट्रपति ने 5 नवंबर को संसद की बैठक बुलाई

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 नवम्बर 2018 2:12 PM (IST)
श्रीलंका में राजनीतिक संकट : राष्ट्रपति ने 5 नवंबर को संसद की बैठक बुलाई
कोलंबो। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने मौजूदा राजनीतिक संकट को सुलझाने के लिए पांच नवंबर को संसद का सत्र बुलाने का फैसला किया। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति सचिवालय में एक समारोह में राजपक्षे ने कहा कि सिरिसेना ने अपने फैसले के बारे में उन्हें सूचित किया है।

राष्ट्रपति का यह कदम संसद अध्यक्ष कारू जयसूर्या के सिरिसेना से बुधवार को मुलाकात और उनसे जारी राजनीतिक संकट को हल करने के लिए संसद बुलाने के आग्रह के बाद आया है। श्रीलंका में राजनीतिक संकट राष्ट्रपति सिरिसेना द्वारा रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री पद से बर्खास्त करने के बाद राजपक्षे की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति से पैदा हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement