Sports competitions for all-round development of children must: Rajendra-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:18 am
Location
Advertisement

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं जरूरी : राजेन्द्र

khaskhabar.com : रविवार, 22 जनवरी 2017 4:37 PM (IST)
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं जरूरी : राजेन्द्र
हमीरपुर। सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठेड़ा के विद्यार्थियों ने वार्षिक उत्सव में देश भक्ति तथा लोक संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। उत्सव का शुभारंभ आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन जरूरी है। उन्होंने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को जहां पुरस्कृत किया जाता है वहीं अन्य विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लगन से आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। राजेंद्र राणा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है तथा प्रत्येक विद्यार्थी को जीवन का लक्ष्य निश्चित करना चाहिए तथा उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार शैक्षणिक संस्थानों में आधारभूत सरंचना उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठा रही है ताकि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को भी पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिल सके। राजेंद्र राणा ने विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि नशे से दूर रहते हुए समाज सेवा के प्रकल्पों में भी अपनी रचनात्मक भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। इससे पहले स्कूल के प्रिंसिपल ओंकार सिंह भाटिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर बच्चों ने स्वच्छ भारत तथा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की गई।

[@ 25 वर्ष पूर्व हुए अन्याय की लडाई लड़ रहे चमेरा-3 के विस्थापित]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement