Specialist doctors in the state shared the experience of hand surgery-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:55 pm
Location
Advertisement

प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हैण्ड सर्जरी के अनुभवों को साझा किया

khaskhabar.com : सोमवार, 18 जून 2018 5:52 PM (IST)
प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने हैण्ड सर्जरी के अनुभवों को साझा किया
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज अस्थि रोग विभाग, राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन्स एसोसिएशन, जयपुर हैण्ड सर्जरी एसोसिएशन, राइज़िंग हैण्ड फाउंडेशन ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में ट्रोमा सेन्टर सभागार में "हैण्ड सर्जरी ओरिएंन्टेशन (सी एम इ ) का आयोजन किया गया।
इसका शुभारम्भ पीबीएम् अधीक्षक डॉ पी के बेरवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश के हैण्ड सर्जरी विशेषज्ञ ने हाथों की विभिन्न जटिल चोटों और उनकी शल्य चिकित्सा पर अपने अनुभव साझा किए।! अस्थिरोग विभागाध्यक्ष एवं ट्रोमा सेन्टर प्रभारी डॉ बी एल खजोटिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सीएमइ कार्यक्रम चिकित्सा जगत, चिकित्सा विद्यार्थियों, रोगियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

कार्यक्रम में हैण्ड सर्जरी विशेषज्ञ डॉ अमित व्यास, डॉ विनीत अरोरा, डॉ रजत महलोत डॉ अमित मित्तल ने अस्पताल के हैण्ड सर्जरी के जटिल केसों को देखा तथा अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में डॉ आरपीएस तोमर, डॉ हरिओम शुक्ला, डॉ जी एस विजय, डॉ मनोज भामा सहित अस्थिरोग विशेषज्ञ ने भी विचार रखे। अस्थिरोग विभाग के डॉ बीएल चोपड़ा ने धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अस्पताल के 30 चिकिसकों ने भाग लिया ! विशेषज्ञ ने प्रोजेक्टर के जरिये जटिल केसों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement