Special emphasis on the quality of education in tribal areas: Jagat Singh Negi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:45 pm
Location
Advertisement

जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल :जगत सिंह नेगी

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016 4:29 PM (IST)
जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल :जगत सिंह नेगी
रिकांगपिओ (किन्नौर) । वर्तमान सरकार जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल दे रही है जिससे सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है । हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में इस बात की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के भिन्न-भिन्न विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए मुल्याकन प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसके अंतर्गत श्रेष्ठ विद्यालयों का चयन किया जा रहा है । उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रह कर विद्यालय की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया । प्रधानाचार्य अशोक नेगी ने वार्षिक प्रतिवेदन रिर्पोट प्रस्तुत करते हुए कहा कि जवाहर श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ गत वर्ष जिला किन्नौर में प्रथम स्थान पर रहा है तथा बेहतर परिणाम के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है ।उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जिला किन्नौर में प्रथम विद्यालय है जिसके प्रत्येक क्लास रूम में सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किए गए हैं । विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए सम्मानित किया तथा विद्यालय को अपनी ऐच्छिक निधि से 50 हजार देने की घोषणा की ।वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ छात्र राहुल और साहिल रहे । सर्वश्रेष्ठ छात्रा तमन्ना रही ।इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रधानाचार्य अरूण कुमार, एस.डी.पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा नेगी, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी डी.आर. वर्मा, अनिल नेगी अध्यक्ष शिक्षक महासंघ किन्नौर तथा एस.एम.सी. प्रधान वासुदेव उपस्थित रहे।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement