Special campaign to fill the applications of farmers: DC-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:09 pm
Location
Advertisement

किसानों के आवेदन भरवाने के लिए चलेगा विशेष अभियान: डीसी

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 जून 2019 8:33 PM (IST)
किसानों के आवेदन भरवाने के लिए चलेगा विशेष अभियान: डीसी
धर्मशाला। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ कांगड़ा जिला के सभी पात्र किसान परिवारों को 25 जून तक शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस के लिए उपायुक्त राकेश प्रजापति ने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पटवारियों के माध्यम से सभी पात्र किसान परिवारों के आवदेन पत्र भरवाना सुनिश्चित किया जाए ताकि इस योजना का समुचित लाभ पात्र किसान उठा सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत किसानों के आवेदन भरवाने के लिए विशेष अभियान आरंभ करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में करीब 2.50 लाख किसान परिवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत अभी तक कांगड़ा जिला के डेढ़ लाख पा़त्र किसान परिवारों की ओर से आवेदन किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह सहायता वर्ष में तीन बार दो-दो हजार रुपए की किस्तों में दी जाएगी, जो सीधे किसानों के बैंक खाते में आएंगी। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत एक किसान परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों को परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement