SP workers burnt central government effigy against Note ban-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:23 pm
Location
Advertisement

नोट बन्दी के विरोध में सपाइयो ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

khaskhabar.com : सोमवार, 28 नवम्बर 2016 4:41 PM (IST)
नोट बन्दी के विरोध में सपाइयो ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला
कन्नौज । नोट बन्दी का विरोध मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव से संसदीय क्षेत्र में देखने को मिला । कन्नौज में नोटबंदी के विरोध में सपाइयो ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रर्शनकारियो ने केन्द्र सरकार का पुतला फूंका । सैकड़ो के तादात में लोहिया चौराहे पर एकत्रित हुये सपाइयो ने प्रधान मंत्री के इस फैसले को गलत ठहराया ।
कन्नौज सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया । नवाब सिंह यादव ने कहा कि प्रधान मंत्री के नोटबंदी के फैसले से गरीब तबके व किसानो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है । उन्होने कहा कि कीटनासक ने किसान की आलू की फसल पर हमला बोल दिया है । लेकिन नोटबन्दी के चलते किसान अपने खेतो में दबाई नही डाल पा रहे है ।
और किसान की फसल ‌बर्वाद होती जा रही है । उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री जी ने जनता से 50 दिन का समय मांगा है । 50 दिन में तो किसानो की आलू की फसल चौपट हो जायेगी । इस दौरान जिलाध्यक्ष मुन्ना दरोगा,संजय दुबे,अमित मिश्रा,सतेन्द्र यादव मौजूद रहे ।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement