solution of 325 Revenue cases in nyay aapke dwar Campaign-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:21 am
Location
Advertisement

न्याय आपके द्वार अभियान में 325 राजस्व प्रकरणों का समाधान

khaskhabar.com : बुधवार, 10 मई 2017 4:43 PM (IST)
न्याय आपके द्वार अभियान में 325 राजस्व प्रकरणों का समाधान
जयपुर/चूरू। राजस्व लोक अदालत : न्याय आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत बुधवार को चूरू जिले की 7 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में कुल 325 राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर लाभान्वित किया गया। राजस्व लोक अदालत के नोडल अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि चूरू पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढाढरिया बणीरोतान में आयोजित शिविर में 8 खाता दुरुस्ती, 4 खातेदारी घोषणा, 2 इजराय, 27 नामांतकरण, 13 खाता विभाजन, 25 राजस्व नकलें एवं 59 अन्य राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

इसी प्रकार सरदारशहर की ग्राम पंचायत भानीपुरा में 2 खाता दुरुस्ती, 3 खाता विभाजन, रतनगढ़ की ग्राम पंचायत लाछड़सर में आयोजित शिविर में 17 नामांतकरण, 25 राजस्व नकलें जारी कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। सुजानगढ़ की ग्राम पंचायत भाषिणा में आयोजित राजस्व शिविर में 8 नामांतकरण, 1 खाता विभाजन, 2 राजस्व नकलें, राजगढ़ की 2 ग्राम पंचायत भीमसाना व रामसरा ताल में आयोजित शिविर में 12 नामांतकरण, 5 राजस्व नकलें, 2 खाता दुरुस्ती, 11 अन्य राजस्व प्रकरण तथा तारानगर की ग्राम पंचायत अलायला में आयोजित शिविर में 41 नामांतकरण, 9 खाता दुरुस्ती, 2 खाता विभाजन, 16 राजस्व नकलें, 1 रास्ता प्रकरण एवं 2 अन्य राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement