Soldier arrested in Meerut cantonment on charges of espionage-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:28 am
Location
Advertisement

जासूसी के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार, पाक से 10 महीनों से था संपर्क

khaskhabar.com : बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 1:35 PM (IST)
जासूसी के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार, पाक से 10 महीनों से था संपर्क
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंटोनमेंट इलाके से एक आर्मी के जवान को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आर्मी के सिग्नल रेजमेंट के गिरफ्तार जवान से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं।

खबरों के मुताबिक गिरफ्तार, जवान उत्तराखंड का रहने वाला है. सेना में उसे तकरीबन 10 साल हो गए हैं। जांच के दौरान पता चला कि यह जवान पाकिस्तान के साथ पिछले 10 महीनों से संपर्क में था। इस दौरान कई बार उसकी पाकिस्तानी नंबर पर बातचीत भी हुई। इस जासूस के बारे में आर्मी इंटेलिजेंस को तीन महीने पहले इन्फोर्मेशन मिली थी। जिसके बाद से उन्होंने इसपर नजर बनाए रखा था।

बता दे, इससे पहले ब्रह्मोस एयरोस्पेस के वरिष्ठ सिस्टम इंजीनियर निशांत अग्रवाल को उत्तर प्रदेश एटीएस और सैन्य खुफिया की टीम ने सोमवार को संयुक्त अभियान के तहत जासूसी के आरोप में पकड़ा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement