Solan District Civil Service Award awarded to e-name-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:08 am
Location
Advertisement

ई-नाम के लिए सोलन जिला नागरिक सेवा पुरस्कार से सम्मानित

khaskhabar.com : शनिवार, 22 अप्रैल 2017 12:26 PM (IST)
ई-नाम के लिए सोलन जिला नागरिक सेवा पुरस्कार से सम्मानित
सोलन। सोलन जिले को ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि मंडी) के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोलन के उपायुक्त राकेश कंवर ने आज नागरिक सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में यह पुरस्कार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सोलन स्थित फल एवं सब्जी मंडी को 8 मई, 2016 को ई-नाम से जोड़ा गया था। उन्होंने इस दिन सोलन मंडी के आॅनलाइन वैब पाॅर्टल का शुभारंभ भी किया था। सोलन स्थित सब्जी मण्डी ई-नाम से जुड़ने वाली हिमाचल प्रदेश की प्रथम फल एवं सब्जी मण्डी है। सोलन सब्जी मण्डी में अभी तक ई-नाम के माध्यम से चार करोड़ रुपये का कारोबार किया गया है।

सोलन स्थित यह फल एवं सब्जी मण्डी विपणन समिति सोलन के अधीन कार्यरत है। एपीएमसी द्वारा यहां किसानों एवं बागवानों को सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। किसानों एवं बागवानों को वर्तमान में सोलन, कण्डाघाट, कुनिहार, धर्मपुर, चक्की का मोड़, परवाणु, जगजीतनगर, बनलगी, नालागढ़, रामशहर, अर्की तथा कुनिहार में आधुनिक विपणन सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। एपीएमसी द्वारा सोलन में लगभग 6.5 करोड़ रुपये व्यय कर किसानों एवं बागवानों को क्रय-विक्रय की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं।


अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement