Social worker Desai stopped, Wanted to meet PM-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:40 am
Location
Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता देसाई को रोका, मिलना चाहती थी PM से

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 2:44 PM (IST)
सामाजिक कार्यकर्ता देसाई को रोका, मिलना चाहती थी PM से
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने शिरडी जा रही सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई को शुक्रवार को पुलिस हिरासत ने हिरासत में ले लिया है। शिरडी में तृप्ति देसाई को एंट्री नही मिली है। खुद को हिरासत में लिए जाने पर देसाई ने बताया कि सुबह पुलिस बल पहले ही यहां मौजूद था, जब हम शिरडी के लिए निकलने वाले थे, यह गलत है । उन्होंने बताया कि विरोध करने का हमारा संवैधानिक अधिकार है और हमें घर पर ही रोका जा रहा है। यह मोदी जी की ओर से हमारी आवाज को दबाने का एक षडयंत्र है।

उल्लेख है कि केरल के सबरीमाला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के बाद भी वहां महिलाओं का विरोध किया जाने से सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने गत दिनों कहा था कि वे अभी भी मंदिर जाने के लिए दृढ़ हैं और सबरीमाला जाएंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement