Social media user troll Pakistani anchor for confusing Apple Inc with fruit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 7:46 pm
Location
Advertisement

पाक पत्रकार ने एप्पल इंक को समझा सेब, सोशल मीडिया पर हो रहीं खूब ट्रोल

khaskhabar.com : शनिवार, 06 जुलाई 2019 5:32 PM (IST)
पाक पत्रकार ने एप्पल इंक को समझा सेब, सोशल मीडिया पर हो रहीं खूब ट्रोल
इस्लामाबाद। एक पाकिस्तानी एंकर ने लाइव कार्यक्रम के दौरान एप्पल इंक कंपनी को भूलवश फल (सेब) समझ लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वह लोगों के निशाने पर आ गईं और उसे जमकर ट्रोल किया जाने लगा। पाकिस्तानी पत्रकार नाएला इनायत द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया।

चार जुलाई को हुए इस वाकये में एंकर को एक पैनलिस्ट के साथ चर्चा करते देखा जा सकता है, जो दिग्गज अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल की बात कर रहे हैं, लेकिन एंकर ने इसे सेब (फल) समझ लिया। क्लिप में, पैनलिस्ट ने पाकिस्तान की वित्तीय स्थितियों के बारे में बात करते हुए कहा कि अकेले एप्पल का व्यवसाय पूरे पाकिस्तान के वार्षिक बजट से अधिक है।

भूलवश यह समझते हुए कि पैनलिस्ट फल के बारे में बात कर रहा है, टीवी एंकर ने कहा, हां, मैंने सुना है कि एक भी सेब बहुत महंगा है। इस पर, हैरान पैनलिस्ट ने एंकर को सही करते हुए कहा, हम यहां एप्पल फोन के बारे में बात कर रहे हैं, फल के बारे में नहीं। ट्विटर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही मजाकिया प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement