social cohesion is greatest strength for the development : Kilak-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:39 pm
Location
Advertisement

विकास के लिए सामाजिक एकता सबसे बड़ी ताकत: किलक

khaskhabar.com : सोमवार, 09 जनवरी 2017 08:48 AM (IST)
विकास के लिए सामाजिक एकता सबसे बड़ी ताकत: किलक
नागौर। सहकारिता एवं गोपालन-डेयरी मंत्री अजयसिंह किलक ने कहा कि विकास के लिए सबसे बड़ी ताकत सामाजिक एकता है। इसके बिना समाज का विकास संभव नहीं है। वे जिले के डेगाना शहर की एक स्कूल परिसर में नागौर जिला स्तरीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि समाज में एकजुटता कायम होगी, तो समाज हमेशा तरक्की करेगा। अध्यक्षता करते हुए स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष अम्बालाल अग्रोया ने कहा कि समाज की राजनीतिक पकड़ भी मजबूत होनी चाहिए। विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका चेयरमैन राधाकिशन बिन्दा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करने का आग्रह किया। इस मौके पर अतिथियों ने अजमीढ़ महाराज के चित्र पर दीप प्रज्जवल्लित किया। सम्मेलन में जिला स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन, तहसील अध्यक्षों का चुनाव, शैक्षिक प्रकोष्ठ पर विचार सहित समाज सुधार व नई दिशा पर चर्चा हुई। समारोह में विशिष्ट अतिथि स्वर्णकार समाज संरक्षक गिरधारीलाल ढ़ल्ला, सचिव शंकरलाल सोनी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल स्वर्णकार, राष्ट्रीय महामंत्री दूलीचंद सोनी, महामंत्री कालूराम सोनी, जयपुर ग्रामीण प्रभारी कैलाश सोनी, रामानंद अग्रोया, मोहनलाल कुचामन सिटी, अनिल अग्रोया, सुरेश रोढ़ा, सत्यनारायण सोनी मेड़ता अध्यक्ष, सीआई खेमाराम बिजारणियां सहित ने सम्बोधित किया। सहकारिता मंत्री किलक ने स्वर्णकार समाज की मांग पर डेगाना में स्वर्णकार समाज भवन निर्माण के लिए 11 लाख रुपए विधायक कोष से देने की घोषणा की।

[@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement