Snowfall and rain in Himachal, the government advised not to go to the high areas-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:03 pm
Location
Advertisement

हिमाचल में बर्फबारी और बारिश, सरकार ने दी ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 मई 2018 1:55 PM (IST)
हिमाचल में बर्फबारी और बारिश, सरकार ने दी ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह
कुल्लू /शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मंगलवार को स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों की ओर नहीं जाने की सलाह दी। सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह आईएएनएस को बताया कि अगले 24 घंटों में बर्फबारी और बारिश की अधिक संभावना की वजह से कुल्लू, सिरमौर, चंबा, लाहौल एवं स्पीति और किन्नौर जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में जाने से बचने की एडवाइजरी जारी की गई।

कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान ने आईएएनएस को बताया कि लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मनाली से लगभग 52 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रोहतांग दर्रे के लिए जाने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मढ़ी से आगे जाने की मनाही है।

उन्होंने कहा,"यहां तक की स्थानीय नागरिकों को नदियों और नहरों के समीप नहीं जाने की सलाह दी गई है और साथ ही जरोली पास की ओर यात्रा करने से पहले मौसम की स्थिति पर गौर करने को कहा गया है।"

उन्होंने कहा कि स्कूलों को एक दिन (मंगलवार) के लिए बंद कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि लाहौल एवं स्पीति की लाहौल घाटी में राज्य परिवहन बसों की सेवाएं अस्थाई तौर पर रोक दी है।

शिमला में मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में कुछ स्थानों पर गुरुवार तक तेज हवा और आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement