Smriti irani will launch Prospectus of National Institute of Fashion Technology: A Srinivas-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:28 am
Location
Advertisement

स्मृति राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोसपैक्टस लांच करेगी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 4:25 PM (IST)
स्मृति राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोसपैक्टस लांच करेगी
पंचकूला। केन्द्रीय टैक्सटाईल मंत्री स्मृति जुबिन इरानी 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सभागार में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रोसपैक्टस का लांच करेंगी।

इस संबध में जानकारी देते हुए महानिदेशक तकनीकी शिक्षा हरियाणा ए श्रीनिवास ने बताया कि निफ्ट के इस कार्यक्रम में हरियाणा के तकनीकि शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, अम्बाला लोक सभा क्षेत्र के सांसद रतन लाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानंचद गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

महानिदेशक ने बताया कि निफ्ट संस्थान को इसी वर्ष के सत्र से शुरू किया जाएगा। पंचकूला के मल्टीस्किल डिवलेम्पमेंट सैंटर सैक्टर 26 में अस्थाई कक्षाएं लगाई जाएगी। संस्थान में 5 विभिन्न कोर्सो पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक कोर्स में 30 विद्यार्थी भाग ले सकेंगें।

फैशन क्लोथिंग एण्ड टैक्नोलोजी, डिजाईन डिवलेमेंट फाॅर इंडियन एथनिक वीयर, फैशन एण्ड मीडिया कम्यूनिकेशन, टैक्सटाईल फाॅर इंटीरियर एण्ड फैशन तथा फैशन नीटवियर प्रोडक्सन एण्ड टैकनोलोजी विषयों में विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगें। उन्होेंने बताया कि राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के नए भवन का निर्माण पंचकूला के सैक्टर 23 में किया जा रहा है। इस भवन पर लगभग 133 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement