Smart Classrooms to be installed in 100 schools of Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:12 pm
Location
Advertisement

राजस्थान के 100 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम होंगे स्थापित

khaskhabar.com : गुरुवार, 18 जून 2020 2:14 PM (IST)
राजस्थान के 100 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम होंगे स्थापित
जयपुर,। राज्य के चयनित 100 राजकीय विद्यालयों में एक करोड़ 85 लाख की लागत से स्मार्ट क्लासरूम स्थापित होंगे।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इसके लिए पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इण्डिया, एजूकेशनल काॅन्स्युटेंट इण्डिया लिमिटेड के मध्य एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर यिका गया है। इसके तहत प्रदेश के 100 विद्यालयों में स्मार्टक्लास रूम लगाने के साथ ही कक्षा एक से 12 तक पाठ्यक्रम का ई-कन्टेन्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी 100 विद्यालयों के प्रत्येक विद्यालय के 4 शिक्षकांे को स्मार्टक्लास रूम में पढ़ाने के लिए बाकायदा प्रशिक्षित भी किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि यह भी तय किया गया है कि जिन विद्यालयों में स्मार्टक्लासरूम स्थापित किए जाएंगे वहां भविष्य में उनके रख-रखाव और अध्ययन-अध्यापन में किसी तरह की बाधा नहीं हो। उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यालयों में स्मार्टक्लारूम स्थापित किए जाने को प्राथमिकता दी गयी है जो सुदूर स्थानों पर हों और जहां कम्यूटर शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक पदस्थापित हों ताकि स्मार्टक्लासरूम का समुचित उपयेाग हो सकें।
डोटासरा ने कहा है कि कोरोना के इस दौर में आॅनलाईन पढ़ाई के लिए राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि इसके तहत राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘महात्मा गाॅंधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय’ के अंतर्गत आने वाले राजकीय विद्यालयों को डिजीटल एजूकेशन से जोड़ने के लिए प्रदेश के 33 राजकीय विद्यालयों में भी डिजीटल स्मार्टक्लारूम स्थापित होंगे। इसी तरह ‘सेंटर आॅफ एक्सीलेंट’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री विद्यादान कोष से विकसित किए जा रहे चयनित 33 राजकीय विद्यालयों में भी सहमति पत्र के अंतर्गत स्मार्टक्लासरूम बनेंगे। इसके अलावा राज्य के एक मात्र खेल विद्यालय होने के कारण राजकीय सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल, बीकानेर में भी स्मार्टक्लासरूम लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement