smart card to create from 15 May in Solan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:50 pm
Location
Advertisement

सोलन में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य 15 मई से

khaskhabar.com : गुरुवार, 11 मई 2017 6:16 PM (IST)
सोलन में स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य 15 मई से
सोलन। मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के अन्तर्गत सोलन जिले में 15 मई से स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आर.के. दरोच ने आज यहां दी। स्मार्ट कार्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बैठक कक्ष में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिक, एकल नारी, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/हैल्पर, मिड-डे मील वर्कर, अनुबन्ध कर्मचारी तथा 70 प्रतिशत से अधिक असक्षम परिवारों के स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए लाभार्थी फार्म सहित सम्बन्धित विभाग अथवा ग्राम पंचायत के प्रधान या सचिव द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र तथा अपने आधार कार्ड की प्रति अपने साथ लाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement