Six arrested including two bookies betting on IPL matches in Jalore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:25 am
Location
Advertisement

जालौर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो बुकी समेत छह गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 01 मई 2022 3:50 PM (IST)
जालौर में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते दो बुकी समेत छह गिरफ्तार
जालौर । जिला स्पेशल टीम एवं कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार देर रात शहर के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में दबिश देकर आईपीएल मैच पर ऑनलाइन व ऑफलाइन सट्टा लगा रहे दो बूकीयों समेत छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक लैपटॉप नुमा अटैची में 20 मोबाइल (जिनमें नंबर वाइज स्पीकर लगे हुए हैं), टीवी, लैपटॉप, 9 एंड्राइड फोन, ₹33010 नगद, हिसाब की 6 डायरिया एवं सट्टा लगाने की सामग्री बरामद की है।

जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया व सीओ हिम्मत सिंह के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी लाला राम एवं कोतवाली थाने के एएसआई बद्री दान के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा शनिवार देर रात हरिदेव सर्किल के पास इंदिरा कॉलोनी में प्रवीण सिंह पुत्र रेवत सिंह के मकान पर दबिश दी।
किराए के इस मकान में 6 व्यक्ति फर्श पर रखे गद्दे पर बैठ कर दीवार पर लगी एलईडी टीवी पर चल रहे आरसीबी व गुजरात टाइटंस के लाइव क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे। जिनमें से दो फोन के जरिए संपर्क कर हिसाब नोट कर रहे थे। चार जने सट्टा लगा रहे थे। यह सट्टा बुकी उस्मान उर्फ शकूर व पार्टनर सलीम संचालित करते पाए गए।
मौके से पुलिस टीम ने बुकी उस्मान उर्फ शकील पुत्र रहमान एवं सलीम पुत्र अल्लाह बख्श तथा सट्टा लगाते ग्राहक नंदकिशोर पुत्र धनराज लोहार, चांद मोहम्मद पुत्र सलीम खान, प्रकाश राव पुत्र अचलाराम व राजू खां पुत्र शफीक को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं। दोनो बुकी पहले बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र में ही सट्टा लगाने का कार्य करते थे। स्थानीय पुलिस की सख्ताई के कारण उन्होंने जालौर जिले को चुना। मगर यहां भी पुलिस की पैनी निगाहों से बच ना सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement