Advertisement
जवाहर कला केन्द्र में रविवार को सजेगी सितार की महफिल

जयपुर । जवाहर
कला केन्द्र में रविवार को शाम 7.00 बजे से सितार वादन का कार्यक्रम
‘सितार स्वर गंगा’’ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जयपुर में जन्मीं
और पिछले पचास साल से अहमदाबाद में रहकर संगीत साधना में लगीं विदूषी मंजू
नंदन मेहता प्रस्तुति देंगी, उनके साथ वड़ोदरा के पं. हिमांशु महन्त तबला
संगत करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग ने बताया कि ये कार्यक्रम जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान फोरम और इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मंजू नंदन मेहता का शहर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से नागरिक अभिनन्दन भी किया जाएगा।
मंजू को हाल ही में मोरारी बापू के हाथों देश का प्रतिष्ठि हनुमत अवार्ड प्रदान किया गया है। इससे पूर्व उन्हें केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी अवार्ड और तानसेन अवार्ड सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है। वो अहमदाबाद में पिछले चालीस साल से जनवरी माह में देश का सबसे बड़ा म्यूजिक फैस्टिवल ‘सप्तक म्यूजिक फैस्टिवल’ आयोजित करती हैं, तेरह दिवसीय इस उत्सव में 39 मुख्य कलाकारों सहित सौ से भी अधिक कलाकार प्रस्तुति देते हैं।
मंजू मेहता ग्रेमी अवार्ड विजेता पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट की बड़ी बहिन हैं। बरसों बाद वो जयपुर में कार्यक्रम देने आ रही हैं। इसमें सभी संगीत प्रेमियों का स्वागत है.. प्रवेश निशुल्क है।
कार्यक्रम संयोजक ध्रुवपद गायिका डॉ. मधु भट्ट तैलंग ने बताया कि ये कार्यक्रम जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान फोरम और इंटरनेशनल ध्रुवपद धाम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर मंजू नंदन मेहता का शहर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से नागरिक अभिनन्दन भी किया जाएगा।
मंजू को हाल ही में मोरारी बापू के हाथों देश का प्रतिष्ठि हनुमत अवार्ड प्रदान किया गया है। इससे पूर्व उन्हें केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी अवार्ड और तानसेन अवार्ड सहित अनेक प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है। वो अहमदाबाद में पिछले चालीस साल से जनवरी माह में देश का सबसे बड़ा म्यूजिक फैस्टिवल ‘सप्तक म्यूजिक फैस्टिवल’ आयोजित करती हैं, तेरह दिवसीय इस उत्सव में 39 मुख्य कलाकारों सहित सौ से भी अधिक कलाकार प्रस्तुति देते हैं।
मंजू मेहता ग्रेमी अवार्ड विजेता पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट की बड़ी बहिन हैं। बरसों बाद वो जयपुर में कार्यक्रम देने आ रही हैं। इसमें सभी संगीत प्रेमियों का स्वागत है.. प्रवेश निशुल्क है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
