Sirohi: People ate Polluted Pani puri, 67 patients Admitted in hospital-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:56 am
Location
Advertisement

पानी पुरी खाने से 67 मरीज पहुंचे अस्पताल

khaskhabar.com : सोमवार, 21 मई 2018 11:55 AM (IST)
पानी पुरी खाने से 67 मरीज पहुंचे अस्पताल
सिरोही। पानी पुरी के शौकीन लोगों को इसका सेवन करना महंगा पड़ गया। नतीजा, फूड प्वाइजनिंग होने से 67 लोग अस्पताल पहुंच गए। मामला रेवदर के निकट एक गांव का है। आबूरोड चिकित्सालय प्रभारी डॉ. एमएल हिंडोनिया, डॉ. जगदीश एवं डॉ. गौरव मेवाड़ा की टीम ने बताया कि मरीजों को पेट दर्द, उल्टी की शिकायत है। ऐसा अमूमन दूषित पानी या दूषित भोजन से होता है।

जिस दुकान पर इन सभी मरीजों ने पानी पुरी खाई। वह मेन चौराहे पर स्थायी रुप से संचालित है। इस जगह आसपास के गांवों से आने वाले रास्ते मिलते हैं। इस दुकान पर अक्सर भीड़ रहती है।

पाली से यहां पहुंचे फूड इंस्पेक्टर दिलीपसिंह ने दुकान की जांच की और सामग्री के सैंपल लिए हैं। इसके बाद दुकान को सीज कर दिया गया है। खाद्य सामग्री अौर पानी भी दूषित आने की जांच की जा रही है। टीम ने गांव में पेयजल आपूर्ति स्रोत को भी देखा गया। सामने आया कि यहां बोरिंग से सीधे घरों में पानी सप्लाई होती है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement