Advertisement
सिंगल विंडो आॅनलाईन पोर्टल एक माह में होगा शुरू

सोलन। उद्योग, सूचना एवं जन सम्पर्क तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उद्योग विभाग का एकल खिड़की आॅनलाईन पोर्टल एक माह में कार्य करना शुरू कर देगा। इससे संबंधित कानून भी इसी समयावधि में तैयार कर लिया जाएगा। अग्निहोत्री जिले के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में भारतीय उद्योग परिसंघ की हिमाचल इकाई द्वारा आयोजित सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग कान्क्लेव-2017 को सम्बोधित कर रहे थे। इस कान्क्लेव में फ्यूलिंग ग्रोथ आॅफ एमएसएमईज थ्रू फाईनेंसिंग आॅपशंस एण्ड एनहासिंग कंपिटिटिवनेस विषय पर चर्चा की गई।
अग्निहोत्री ने कहा कि सिंगल विंडो आॅनलाईन पोर्टल के कार्यान्वित होने से उद्यमियों को सभी प्रकार की सुविधाएं आॅनलाईन उपलब्ध होंगी। उद्यमियों को उद्योग से संबंधित सभी स्वीकृतियां आॅनलाईन मिलेंगी। प्रदेश सरकार एक माह के भीतर बीमार उद्योग इकाईयों को पुनर्जीवित करने के लिए नीति की घोषणा कर देगी।
अग्निहोत्री ने कहा कि सिंगल विंडो आॅनलाईन पोर्टल के कार्यान्वित होने से उद्यमियों को सभी प्रकार की सुविधाएं आॅनलाईन उपलब्ध होंगी। उद्यमियों को उद्योग से संबंधित सभी स्वीकृतियां आॅनलाईन मिलेंगी। प्रदेश सरकार एक माह के भीतर बीमार उद्योग इकाईयों को पुनर्जीवित करने के लिए नीति की घोषणा कर देगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सोलन
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
