sing a song, bikaner festival-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:46 am
Location
Advertisement

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी...

khaskhabar.com : सोमवार, 08 जनवरी 2018 11:27 PM (IST)
ऐ मेरे
वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी...
बीकानेर। युग भारती एवं जनता सेवा समिति द्वारा आयोजित शरदोत्सव में मुम्बई से आई कलाकार गुल सक्सेना ने जब तान छेडी “ऐ मेर वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी” लता मंगेश्कर के गाए इस गाने को हुबहू गाया तो खचाखच भरे रविन्द्र रंगमंच पर सभी की आंखें नम हो गई । इस गीत को पंडित प्रदीप ने लिखा संगीत था सी.रामचन्द्र का । कार्यक्रम का संचालन कर रही दिल्ली की एंकर पत्रकार विपनेश माथुर ने कहा कि “हमारे देश के जवान विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं, उन्हीं के बलिदान स्वरुप हम अपने परिवार के साथ सुख चैन से रहते हैं आज के कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति हमारे देश के रणबांकुरों को समर्पित है” तब हॉल तालियों से गुंजायमान हो गया । अतिथि दूर संचार बीकानेर के प्रधान महाप्रबन्धक आर.एन.माथुर, भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुधांशु मोहन मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । सरिता चांवरिया ने नृत्य के साथ गणेश वन्दना प्रस्तुत की । अनन्या व ख्याति कोडा ने शरदोत्सव के उत्साह को अपने शब्दों में व्याख्यायित किया । संस्था के अध्यक्ष मुनीन्द्र अग्निहोत्री ने स्वागत भाषण देते हुए शरदोत्सव की रुपरेखा रखी । अतिथि सुधांशु मोहन मिश्र ने ब्रज में चार लाईनें देश के जवानॉ को समर्पित की । कार्यक्रम में उद्ध्योगपति कुंजबिहारी गुप्ता, पद्मा क्लासेज की श्रीमती पद्मा चौधरी ने गायक कलाकारों की कला की प्रशंसा की । अपने सुरों एवं स्वरों से लोकप्रिय दिल्ली के किशोर श्रीवास्तव ने अपनी कला का परिचय दिया । विजयलक्ष्मी डागा, तपन डागा, निर्मल श्रीमाली, वैष्णवी श्रीमाली, निनिशा श्रीमाली, उषा जावा एवं किंजल अग्रवाल ने सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी । संतोष प्रजापत ने राजस्थानी गीत व पूजा सोनी ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर तालियां बटोरी । अतिथियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए । राजाराम स्वर्णकार, गोवर्धनलाल चौमाल, एन.डी.रंगा, मुरलीमनोहर माथुर, इंजी.आशा शर्मा, ऋषिकुमार अग्रवाल ने अतिथियों का सम्मान किया । रितेष अरोडा ने आभार ज्ञापित किया ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement