Sikkim CM Pawan Chamling Seek urgent intervention of Govt of India over Gorkhaland issue Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:22 pm
Location
Advertisement

चामलिंग बोले-गोरखालैंड मामले में हस्तक्षेप करे केन्द्र नहीं तो जाएंगे SC

khaskhabar.com : रविवार, 09 जुलाई 2017 09:51 AM (IST)
चामलिंग बोले-गोरखालैंड मामले में हस्तक्षेप करे केन्द्र नहीं तो जाएंगे SC
वहीं सीएम चामलिंग का आरोप है कि यह हाइवे बंद होने से पश्चिम बंगाल सरकार गोरखालैंड मामले को ठीक से नहीं देख पा रही है। जिसका खामियाजा सिक्किम को भुगतना पड रहा है। चामलिंग का कहना है कि पश्चिम बंगाल के साथ हाइवे शेयर करने को लेकर ऐसा पहले भी होता रहा है लेकिन पिछले 20 दिनों में जब से यह आंदोलन शुरू हुआ तो यहां हालात काफी बुरे हो गए हैं। उन्होनें कहा कि पिछले 30 वर्षों में ऐसे अवरोधों के चलते सिक्किम को 60,000 करोड रुपये के करीब का नुकसान हो चुका है। वहीं पिछले 20 दिनों में राज्य को 200 करोड रुपये तक का नुकसान हो चुका है।

ये भी पढ़ें - ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement