sikar news : Chief Minister Vasundhara Raje inaugurated and laid foundation of development works in Neemkathana-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:04 pm
Location
Advertisement

जाति-धर्म के नाम पर बांटने वालों के खिलाफ एकजुट हों : मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : शनिवार, 07 अप्रैल 2018 6:11 PM (IST)
जाति-धर्म के नाम पर बांटने वालों के खिलाफ एकजुट हों : मुख्यमंत्री
सीकर। राजस्थान को एक सूत्र में बांधे रखने की जिम्मेदारी हम सभी को पूरी तरह निभानी होगी। प्रदेश को उन्नत और खुशहाल बनाने के लिए आवश्यक है कि सब लोग मिल-जुलकर रहें। कुछ लोग अपने हित साधने के लिए लोगों को जाति-धर्म के नाम पर आपस में लड़ाने का काम करते हैं, लेकिन उनके बहकावे में नहीं आकर हमें ऐसा राजस्थान बनाना है, जो ऐसी ताकतों के खिलाफ एकजुट हो, एक सुर में बोले और जहां सभी 36 कौमें एक साथ रहें। हम चाहे विकास पर कितना भी पैसा खर्च कर दें, लेकिन समाज में आपसी फूट रहेगी तो राजस्थान कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता। यह बात मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को सीकर जिले के नीमकाथाना में शहीद सुनील कुमार यादव की प्रतिमा के अनावरण तथा 140 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती शूरवीरों की जननी है। यहां के कण-कण में शौर्य बसा हुआ है। राजे ने कहा कि शहीदों ने हमारे कल के लिए खुद को न्यौछावर कर दिया। हमारी सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। हमें उनके हर दुख-दर्द का अहसास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान शहीदों की कुर्बानी और उनके परिवार के त्याग को एक पल के लिए भी नहीं भूला है। --- शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी--- : राजे ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र के पीने के पानी की समस्या का स्थायी रूप से समाधान करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से ताजेवाला हैड से यमुना का पानी राजस्थान लाने की परियोजना पर काम कर रहे हैं। इससे प्रदेश के चूरू, सीकर और झुंझुनूं जिले में पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा। परियोजना से सीकर जिले के सभी 800 गांव लाभान्वित होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement