Signing agreement for running cargo terminal at Amritsar Airport-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:43 pm
Location
Advertisement

अमृतसर हवाई अड्डे पर कार्गो टर्मिनल चलाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 दिसम्बर 2018 7:34 PM (IST)
अमृतसर हवाई अड्डे पर कार्गो टर्मिनल चलाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर
चंडीगढ़। भारतीय वायु सेना के स्टेशन हलवारा (लुधियाना) में एक नया सिविल अंतरराष्ट्रीय हवाई टर्मिनल स्थापित करने की परवानगी देने के लिए मंत्री मंडल की तरफ से 3 दिसंबर, 2018 को लिए गए फैसले के संदर्भ में पंजाब सरकार ने आज एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ए.ए.आई) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहमति पत्र पर पंजाब सरकार की तरफ़ से शहरी उड्डयन सचिव तेजवीर सिंह और ए.ए.आई की तरफ़ से ए.ए.आई के कार्यकारी डायरैक्टर जी. डी गुप्ता ने पंजाब के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह और ए.ए.आई के चेयरमैन गुरप्रसाद मोहापात्रा की हाजिऱी में हस्ताक्षर किये गए।

इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रोजैक्ट एक ज्वायंट वैंचर कंपनी (जे.वी.सी) के द्वारा लागू किया जायेगा जिसमे अधिक हिस्सेदारी 51 प्रतिशत ए.ए.आई की है जबकि ग्रेटर लुधियाना विकास अथॅारिटी (गलाडा) के द्वारा राज्य सरकार की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि नया हवाई अड्डा विकसित करने के लिए सारा पूँजी खर्चा ए.ए.आई द्वारा वहन किया जायेगा जबकि पंजाब सरकार प्रेाजैक्ट के लिए सभी रुकावटें मुक्त करने के अलावा 135.54 एकड़ जमीन मुक्त में मुहैया करवाएगी। प्रवक्ता के अनुसार इसको चलाने, प्रबंधन और रख -रखाव का खर्चा जे.वी.सी वहन करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement