Side effects of the cashless system-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:58 am
Location
Advertisement

जाने कैशलेस सिस्टम का साइड इफेक्ट

khaskhabar.com : सोमवार, 12 दिसम्बर 2016 6:49 PM (IST)
जाने कैशलेस सिस्टम का साइड इफेक्ट
रेवाड़ी । सरकार कैशलेस सिस्टम अपनाए जाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही और लोगों ने भी कैशलेस सिस्टम को अपनाया है। लेकिन इस सबके बीच कैशलेस सिस्टम के साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे है.और इसी साइड इफेक्ट के शिकार बने रेवाड़ी के व्यापारी । इन्होंने कार्ड स्वाइप करके लैपटॉप बेचा था और अकाउंट में पैसे भी आए लेकिन एक हफ्ते बाद पैसे अकाउंट से गायब हो गए । अब व्यापारी बैंक के चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई उचित जवाब नही मिल रहा है । मामले के मुताबिक जिले के मॉडल टाउन स्थित लैपटॉप शोरूम के संचालकसंजय चावला ने कैशलेस सिस्टम को अपना कर अपने शोरूम पर स्वाइप मशीन लगाई थी और 30 नवंबर को उनके पास एक कृष्ण यादव नाम का ग्राहक आया था जिसने 33 हजार को लैपटॉप खरीदा और पेमेंट एसबीआई के कार्ड से स्वाइप करके दी । इसके बाद एक दिसंबर को शोरूम संचालक के एक्सिस बैंक के अकाउंट में पैसे आ भी गए और 3 दिसंबर को ग्राहक को लैपटॉप की डिलवरी भी दे दी गई । लेकिन 7 दिसंबर को अचानक उनके अकाउंट से पैसे गायब हो गए ।.जिसके बाद बैंक मे शिकायत दी गई लेकिन बैंक से भी अभीतक संतोषजनक जवाब नही मिला है । वही जिस ग्राहक ने लैपटॉप खरीदा था उसका फोन नंबर भी स्विच ऑफ जा रहा है ।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement