Should learn from the life and teachings of great men: CM Manohar Lal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:55 pm
Location
Advertisement

महापुरुषों के जीवन व शिक्षाओं से सीख लेनी चाहिए: CM मनोहर लाल

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 4:35 PM (IST)
महापुरुषों के जीवन व शिक्षाओं से सीख लेनी चाहिए: CM मनोहर लाल
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरु रविदास जैसे महापुरुर्षों की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन व शिक्षाओं से सीख लेनी चाहिए और समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देना चाहिए।

गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को जारी यहां एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु रविदास जैसे महापुरुषों ने अपनी शिक्षाओं के माध्यम से सामाजिक समरसता के लिए समाज को एक जुट उस समय किया जब समाज में रूढ़ीवादी विचारों का बोलबाला था और अज्ञानता फैली हुई थी। 21वीं सदी के सूचना पौद्योगिकी के युग में युवा पीढ़ी को ऐसे महापुरुषों की शिक्षाओं को जीवन से अवगत कराना हब सबका कर्तव्य है।

हरियाणा सरकार ने पहली बार गुरु रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर दास जैसे महापुरुषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाकर समाज में सामाजिक समरसता का संदेश दिया है और इन महापुरुषों की शिक्षाओं की प्रासंगिकता का संदेश आज की युवा पीढ़ी को दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement