Shopkeeper arrested for stealing stealing wheat from infamous thieves Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:48 pm
Location
Advertisement

कुख्यात चोरगिरोह से चोरी की गेंहू को खरीदने वाला दुकानदार गिरफ़्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 05 जुलाई 2019 5:12 PM (IST)
कुख्यात चोरगिरोह से चोरी की गेंहू को खरीदने वाला दुकानदार गिरफ़्तार
गिरोह के सदस्यों से औने-पौने दाम में चोरीशुदा गेंहू खरीदने वाले दोनों आरोपी दुकानदारों को पुलिस द्वारा 13 जून को काबु किया गया, तो उनके परिजन सरकारी डयूटी में बाधा डालते हुए दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत से छुडा ले गए, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। थाना चीका पुलिस के सहायक उपनिरिक्षक रमेश चंद्र द्वारा जांच के दौरान आरोपी पोला राम को भादसं. की धारा 148, 149, 323, 353, 224, 225 तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करने में लिप्त शेष अरोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई, तथा 5 जुलाई को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी विरेंद्र विज के निर्देशानुसार थाना शहर पुलिस द्वारा अवैध खुर्दे व शराब तस्करों पर अंकुश लगाते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपी काबु किए गये है, जिनके कब्जे से 48 बोतल ठेका शराब देशी व तस्करी में प्रयुक्त नई स्कूटी जब्त कर ली गई।

आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि खुराना रोड स्थित हैरीटेज स्कूल के नजदीक से 4/5 जुलाई की अर्धरात्री को शहर पुलिस के हेडकांस्टेबल सेवती राम व सिपाही सुभाष की टीम द्वारा स्कूटी पर शहर की तरफ जा रहे संदीप निवासी पट्टी अफगान को काबु किया गया। जिसके कब्जे से 40 बोतल ठेका शराब बरामद होने पर तस्करी में प्रयुक्त की जा रही एप्लाईड फॉर नं. की नई स्कूटी जब्त कर ली गई। प्रवक्ता ने बताया एक अन्य मामले में एचसी सेवती राम की टीम खुराना रोड कैथल पर अवैध शराब खुर्दा चला रहे आरोपी सुरेंद्र कुमार निवासी सुभाष नगर को काबु कर लिया गया, जिसके कब्जे से 8 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा तितरम मोड़ पर हल्के वाहनों की जांच दौरान 2 बुलेट बाइकों के चालान किए गये है, जिनके चालको द्वारा अपने दुपहिया वाहनों के साईलैंर मोडिफाईड करवाए हुए थे। बता दें कि एसपी विरेंद्र विज के निर्देशानुसार साईलैंसर द्वारा असामान्य तेज आवाज निकालने वाली बुलेट बाईकों पर पुलिस तेज नजर रखे हुए है। पुलिस पीआरओ ने बताया कि थाना प्रबंधक यातायात एसआई मुख्त्यार सिंह की अगुवाई में टै्रफिक पुलिस द्वारा तितरम मोड से दो मामलों में साईलैंसर के माध्यम से तेज आवाज निकाल रही दो बुलेट बाईक काबु की गई, जिनका नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत चालान किया गया गया है। काबिले जिक्र है कि साईलैंसर की असामान्य तेज आवाज कारण जहां राहगीरों को ध्वनी प्रदुषण से परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं असामान्य तेज आवाज कारण सडक दुर्घटना होनें का अंदेशा भी बना रहता है।

2/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement