Shiv Kumar Jain said Insurance scheme for traders has been implemented-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:29 am
Location
Advertisement

लागू कर दी गई है व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस योजना, चेयरमैन शिव कुमार जैन से खास बातचीत

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 दिसम्बर 2019 6:15 PM (IST)
लागू कर दी गई है व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस योजना, चेयरमैन शिव कुमार जैन से खास बातचीत
निशा शर्मा
चंडीगढ़।
'हमने हरियाणा के व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस योजना लागू कर दी है।' यह कहना है हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शिव कुमार जैन का। उन्होंने कहा कि हम राज्य के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्दी ही राज्य के हर जिले में समितियों का गठन करेंगे। जैन लगातार राज्य के व्यापारियों के सम्पर्क में रहते हैं। मिलने-जुलने के दौरान भी व्यापारी उन्हें अपनी दिक्कतों से अवगत करवाते रहते हैं। व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर हरियाणा सरकार ने जैन को तीन साल के लिए यह जिम्मेदारी दी है। व्यापारियों के लिए लागू की गई इंश्योरेंस योजना को लेकर शिव कुमार जैन से बातचीत के मुख्य अंश...
सवाल- हरियाणा के व्यापारियों के लिए इंश्योरेंस योजना लागू करने का मामला कब तक सिरे चढ़ेगा?
जवाब- यह योजना चार महीने पहले, 18 सितंबर से लागू की जा चुकी है।
सवाल- क्या इसके लिए व्यापारियों को भी कोई राशि देनी पड़ेगी?
जवाब- नहीं, इस योजना के तहत हरियाणा सरकार ने यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को 36 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है।
सवाल- यह भुगतान कितनी अवधि के लिए किया गया है?
जवाब- एक साल के लिए।
सवाल- क्या हर साल राज्य सरकार की तरफ से ही इस योजना के लिए इंश्योरेंस कम्पनी को भुगतान किया जाता रहेगा?
जवाब- जी, राज्य सरकार ही इस सारी राशि का भुगतान करेगी।
सवाल- क्या इंश्योरेंस के तहत किसी व्यापारी की तरफ से किसी क्लेम के लिए अभी तक आपके पास कोई अर्जी आई है?
जवाब- चार व्यापारियों की तरफ से अर्जी आई हैं। यह अर्जियां हरियाणा के अलग-अलग जिलों से हैं। करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र और नारनौल के व्यापारियों की तरफ से क्लेम के लिए अर्जियां मिली हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement