Shiromani Akali Dal will contest all election include 90 seats of Haryana assembly -Surjeet Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:53 pm
Location
Advertisement

हविस की 90 सीटों के साथ सभी चुनाव लड़ेगा शिरोमणि अकाली दल-सुरजीत सिंह

khaskhabar.com : गुरुवार, 22 मार्च 2018 4:59 PM (IST)
हविस की 90 सीटों के साथ सभी चुनाव लड़ेगा शिरोमणि अकाली दल-सुरजीत सिंह
कैथल। नीमसाहिब गुरुद्वारा में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुरजीत सिंह रखड़ा पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की।

पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि शिरोमणि अकाली दल पार्टी हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ साथ हरियाणा में होने वाले सभी पंचायत, ब्लॉक समिति , जिला परिषद् और अन्य चुनावों में सक्रीय रूप से अपनी भागीदारी दर्ज करवाएगी।

जिस तरह से पंजाब में प्रकाश सिंह बादल लोगों के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसी प्रकार हरियाणा में भी ऐसे ही काम किये जाएंगे। उन्होंने बताया की हम अपने चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से लोगों तक अपनी आवाज़ पहुंचाएंगे।

पत्रकारों द्वारा एसवाईएल पर सवाल पूछने पर की शिरोमणि अकाली दल हरियाणा में पानी लाने पर कहा खड़ी है तो उन्होंने स्पष्ट जवाब ना देते हुए कहा की एसवाईएल पर हरियाणा का अपना स्टैंड है और पंजाब का अपना स्टैंड है। जब यह पूछा गया कि शिरोमणि अकाली दल तो पंजाब की ही पार्टी है तो उन्होंने कहा पंजाब अकाली दल पंजाब में एसवाईएल की लड़ाई लड़ेगी औऱ हरियाणा अकाली दल हरियाणा में एसवाईएल की लड़ाई लड़ेगी।

अकाली दल बादल के पार्टी प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह मांडी ने भी पत्रकारवार्ता में मीडिया के सवालो का जबाब देते हुए कहा कि पार्टी में सभी वर्ग , समुदाय के लोगो की भागीदारी रहेगी। प्रेससवार्ता के बाद पार्टी कार्येकर्ताओं के एक बैठक भी आयोजित की गई। अकाली नेताओं का दावा है कि अन्य राजनितिक पार्टियों से सभी वर्गों और समुदायों के लोग उनकी पार्टी में बड़ी सक्रियता से शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement