Shimla links Amrit Mahotsav with water conservation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:48 pm
Location
Advertisement

शिमला में अमृत महोत्सव पर जल संरक्षण का संकल्प

khaskhabar.com : बुधवार, 17 अगस्त 2022 1:26 PM (IST)
शिमला में अमृत महोत्सव पर जल संरक्षण का संकल्प
शिमला । शिमला में प्रशासन ने आजादी का अमृत महोत्सव को अमृत सरोवर नाम से जोड़ कर 75 तालाबों में जल संरक्षण का बीड़ा उठाया है। आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर प्रशासन ने जल संरक्षण के संदेश के साथ 75 तालाबों पर झंडा फहराया।

अमृत महोत्सव का मुख्य समारोह पास के सीपुर गांव में आयोजित किया गया था, जहां 96 वर्षीय मोती राम को झंडा फहराने के लिए आमंत्रित किया गया। समारोह में उपायुक्त आदित्य नेगी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रशासन ने कम समय में जिले में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूरा किया।

उपायुक्त ने कहा कि हमारे लिए अमृत सरोवर का निर्माण एक चुनौती थी, टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम समय के भीतर 75 तालाबों का निर्माण करने में सफल रहे।

तालाबों के निर्माण के बाद, नेगी ने कहा, हमने स्वतंत्रता दिवस पर प्रत्येक तालाब पर झंडा फहराकर एक विशेष तरीके से तालाबों का उद्घाटन करने का फैसला किया।

नेगी ने आईएएनएस से कहा, प्रत्येक तालाब पर, गांव के सबसे वरिष्ठ निवासी को तिरंगा फहराने के लिए आमंत्रित किया गया। यह आजादी का अमृत महोत्सव की एक पहल थी, क्योंकि जल संरक्षण देशभक्ति से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार ने इस मिशन को सक्रिय रूप से समर्थन दिया।

सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जल संरक्षण का प्रयास किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement