Shimla Dance Festival Gayatri Theater from 18th to 20th March-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:04 pm
Location
Advertisement

शिमला नृत्य उत्सव गेयटी थियेटर में 18 से 20 मार्च तक

khaskhabar.com : शनिवार, 16 मार्च 2019 7:38 PM (IST)
शिमला नृत्य उत्सव गेयटी थियेटर में 18 से 20 मार्च तक
शिमला। शिमला नृत्य उत्सव 18 से 20 मार्च तक शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय उत्सव का शुभारम्भ संगीत नाटक अकादमी द्वारा वर्ष 2017 में पुरस्कृत प्रख्यात ओडिसी नृत्यांगना सुजाता मोहपात्रा की प्रस्तुति से होगा जबकि शिमला के पवन कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उत्सव के दौरान प्रतिदिन वरिष्ठ कलाकारों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण रहेगा जबकि स्थानीय कलाकारों द्वारा भी इस अवसर पर प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस उत्सव का आयोजन भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है।

उत्सव के दूसरे दिन चेन्नई की भरतनाट्यम नृत्यांगना जय कविहिनी विजयश्री विट्टल के साथ अपनी प्रस्तुति देंगी। सोलन के स्थानीय कलाकार मिनकेतन साहू ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

उत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत हिमाचल प्रदेश की कुमारी यशिका के कथक नृत्य से होगी तथा इसके उपरान्त केरल से गुरु कलामंडलम रामचन्द्र उन्नीथन कथकली नृत्य प्रस्तुत करेंगे। उन्नीथन महाभारत के एक अध्याय में भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे, जिसके लिए वह कई जगह प्रसिद्धि प्राप्त कर चुके हैं।

भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी मुख्य प्रस्तुतियां शाम 6:30 बजे से आरम्भ होंगी जबकि स्थानीय कलाकारों का प्रदर्शन 6:00 बजे प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ कलाकार नृत्य उत्सव में अपनी प्रस्तुति से एक दिन पूर्व शिमला के गेयटी थियेटर में प्रात: 11:00 बजे छात्रों के साथ वार्तालाप करेंगे। इसके अनुसार सुजाता मोहपात्रा 17 मार्च को, जय कविहिनी 18 मार्च को तथा गुरु रामचन्द्र 19 मार्च प्रात: छात्रों के साथ बातचीत करेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement