Advertisement
शिबालिक पब्लिक स्कूल में आग लगी, रिकाॅर्ड सहित सामान जलकर राख

भावानगर/किन्नौर। जिले के भावानगर में चादर के शैड में चल रहे शिबालिक पब्लिक स्कूल में आग लगने से प्रिंसिपल ऑफिस और लैब जल कर राख हो गए है। घटना में स्कूल का रिकाॅर्ड और फर्नीचर भी राख के ढेर में तबदील हो गया है। इसके अलावा स्कूल में 7 कम्प्यूटर और कई अन्य सामान आग में जल गए है। घटना दोपहर 11 बजे के करीब की है। उस समय स्कूल में बच्चे पढाई कर रहे थे। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि क्लास रूम प्रिंसिपल आफिस से कुछ ही दूरी पर है। आग की घटना के समय बच्चे अपनी क्लास रूम में थे। प्रिंसिपल ऑफिस में आग लपेटों निकलते देख काॅलोनी में रहने वालों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। क्लास रूमों से बच्चों को बाहर निकाला गया और लोग बुझाने में जुट गए।
प्रशासन की ओर से एसडीएम सुरेंद्र मोहन तुरंत घटना स्थल पर पंहुच गए थे। एसडीएम भी आग बुझाने में डटे रहे। एसडीएम ने कहा कि इस घटना की कड़ी जांच की जा रही है। केवल टीन शैडों के नीचे नीजि स्कूल चलाने की अनुमति कैसे मिल गई, इस बात की जांच की जाएगी।
प्रशासन की ओर से एसडीएम सुरेंद्र मोहन तुरंत घटना स्थल पर पंहुच गए थे। एसडीएम भी आग बुझाने में डटे रहे। एसडीएम ने कहा कि इस घटना की कड़ी जांच की जा रही है। केवल टीन शैडों के नीचे नीजि स्कूल चलाने की अनुमति कैसे मिल गई, इस बात की जांच की जाएगी।
Advertisement
Advertisement
किन्नौर
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
