sewage is problem in rewari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:16 pm
Location
Advertisement

सीवर लाइन को लेकर परेशानी

khaskhabar.com : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 5:40 PM (IST)
सीवर लाइन को लेकर परेशानी
रेवाड़ी। सरकार द्वारा भले 31 दिसंबर तक खुले मे शौच मुक्त प्रदेश बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया हुआ हो और प्रशासन जागरूकता के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम के आयोजन कर रहा हो, इस सबके बीच बड़ी आबादी है जो आज भी खुले मे शौच जाने को मजबूर है । वो इसलिए की कहीं सीवर लाइन शुरू नही की गई है तो कहीं सीवर लाइन डाली ही नहीं गई है । रेवाड़ी शहर के वार्ड नंबर 23 के आदर्श नगर और हंसनगर और वार्ड 31 के कुतुबपुर कालोनी मे एक बड़ी आबादी है जो खुले मे शौच जाने को मजबूर है । हंसनगर और आदर्श नगर मे कालोनी 2013 मे नियमित हुई थी जिसके बाद से कालोनियों मे सीवर और पानी की पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया गया। लेकिन उसके बावजूद सीवर लाइन शुरू नही की गई है ।

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement