seven member committee will monitor lakes in Udaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:14 pm
Location
Advertisement

झीलों की मॉनिटरिंग करेगी 7 सदस्यीय कमेटी, HC ने दिए थे निर्देश

khaskhabar.com : बुधवार, 28 मार्च 2018 2:13 PM (IST)
झीलों की मॉनिटरिंग करेगी 7 सदस्यीय कमेटी, HC ने दिए थे निर्देश
उदयपुर। लेकसिटी में झीलों की देखरेख के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी में 7 सदस्य होंगे। जिनके जिम्मे झीलों की देखरेख का काम होगा। इस कमेटी में कलेक्टर को अध्यक्ष बनाया गया है।

झीलों की मॉनिटरिंग के लिए जोधपुर हाईकोर्ट के निर्देश के बाद कमेटी का गठन किया गया है। इस संबंध में जोधपुर हाईकोर्ट ने 2 फरवरी के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला कलेक्टर ने सात सदस्यीय कमेटी बना दी। कलेक्टर कमेटी के अध्यक्ष होंगे। कमेटी में नगर निगम आयुक्त, यूआईटी सचिव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड, सिंचाई विभाग के रिटायर एसई, एडवोकेट प्रवीण खंडेलवाल अौर हाईकोर्ट के अधिवक्ता एवं असिस्टेंट सॉलिसिटर संजीत पुरोहित शामिल हैं।

सदस्यों को मिलेगा टीए-डीए और मानदेय

कलेक्टर ने निगम आयुक्त को कमेटी का सदस्य सचिव नियुक्त कर नियमित रूप से त्रैमासिक बैठक करवाने की जिम्मेदारी दी है। सदस्यों को प्रति बैठक 2500 रुपए मानदेय और टीए-डीए भी मिलेगा। जोधपुर हाइकोर्ट ने झीलों से जुड़े मामले की मॉनिटरिंग के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement