Sensex at 26,400 up by 273.45 points-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:31 pm
Location
Advertisement

शेयर बाजार: वित्त मंत्री के बयान से सेंसेक्स 1,861.56 अंकों की बढत

khaskhabar.com : बुधवार, 25 मार्च 2020 3:26 PM (IST)
शेयर बाजार: वित्त मंत्री के बयान से सेंसेक्स 1,861.56 अंकों की बढत
मुम्बई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बहुत जल्द आर्थिक पैकेज देने की बात कहने के बाद भारतीय शेयर बाजार को उम्मीदें बढ़ गई हैं। यही वजह है कि 21 दिन के लॉकडाउन ऐलान के बाद भी शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 400 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी ने भी करीब 200 अंक की बढ़त देखी और यह 8 हजार अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट भी देखने को मिल गई।
- 3.10 PM पर 1,861.56 सेंसेक्स बढा गया और 28,535.59 के बीच कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 499.60 ऊपर चढाकर 8300.65 पर कारोबार कर रहा है।
-1.30 PM पर 1,566.44 सेंसेक्स बढा गया और 28,240.47 के बीच कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 428.10 ऊपर चढाकर 8229.15 पर कारोबार कर रहा है। -11.40AM पर 349.57 सेंसेक्स बढा गया और 27,023.60 के बीच कारोबार कर रहा है।
इसके पहले 9.50 AM पर 273.45 सेंसेक्स बढा गया और 26,400.58 के बीच कारोबार कर रहा है।
आपको बताते जाए कि सोमवार को ऐतिहासिक गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में थोड़ी रौनक थी। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान ये 27,462.87 अंक तक गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement