Seminars on GST at Government Girls College-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:00 pm
Location
Advertisement

गर्वमेंट गर्ल्स कॉलेज में जीएसटी पर सेमीनार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 अक्टूबर 2017 9:21 PM (IST)
गर्वमेंट गर्ल्स कॉलेज में जीएसटी पर सेमीनार
सवाई माधोपुर। स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में योजन मंच के अंर्तगत माल व सेवाकर (जीएसटी) पर सेमीनार आयोजित की गई। अतिथियों द्वार द्वीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सेमीनार के मुख्य अतिथि डाॅ आशीष जैन सहायक वाणिज्य कर अधिकारी ने केंद्र व राज्य सरकार की कर आय के विभिन्न स्रोतों को बताते हुए माल व सेवाकर की आवश्यकता व विभिन्न प्रावधानों को विस्तृत रूप से समझाया।

उन्होंने बताया कि नवीन कर व्यवस्था अपने प्रारंभिक दोर में हैं अतः उसमें कुछ कठिनाइयां आना स्वभाविक है। जिनका निराकरण केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा षीघ्र किया जाना संभावित है। उन्होंने इसे गुड व सिंपल कर की संज्ञा दी। मुख्य वक्ता डाॅ सत्य नारायण गर्ग ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से माल व सेवाकर को समझाते हुए इसके ऐतिहासिक परिपेक्ष्य पर प्रकाश डाला। तथा यह भी बताया कि नवीन कर व्यवस्था भविष्य में आय सृजन को बढ़ाएगी। परन्तु इसके लिए जीएसटी कर दरों में कमी किया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि नवीन कर व्यवस्था की सफलता जनता की सहभागिता पर भी निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement