Selling illegal alcohol in the village, 1 lakh liters recovered, broken furnaces-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:10 am
Location
Advertisement

गांव में अवैध शराब बना कर बेच रहे थे, 1 लाख लीटर बरामद, भट्टियां तोड़ी

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 जून 2017 6:33 PM (IST)
गांव में अवैध शराब बना कर बेच रहे थे, 1 लाख लीटर बरामद, भट्टियां तोड़ी
फाजिल्का। पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाई गई मुहिम के तहत फाजिल्का पुलिस को एक अहम कामयाबी हासिल हुई है जिसमें जिला फाजिलका में नशा सप्लाई करने में बदनाम गांव महलम में 1 लाख 5000 लीटर देशी शराब बरामद की गई है जिसमें बड़े सतर पर शराब सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों में एक औरत भी शामिल है जिन्हें मौके पर 2 शराब की चालू भठियाँ और 2 मोटर साईकलों सहित काबू किया
जिला फाजिलका का महालमगांव जो पिछले कई वर्षों से नशा तस्करी करने में काफी बदनाम रहा है और इस गांव के तस्करों द्वारा पिछले लंबे समय से नाजायज शराब, नशीली गोलियां, चूरापोस्त और हेरोइन जैसे नशों की तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं और बीते महीने में भी जिला पुलिस द्वारा इस गांव की घेराबंदी कर 50 हजार लीटर नाजायज देसी शराब बरामद की गई थी और बता दें कि इस गांव की आबादी के अनुसार 70% लोगों पर एन डी पी एस के मामले भी दर्ज हैं लेकिन फिर भी इस गांव में नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही लेकिन पिछले समय के दौरान पुलिस द्वारा की गई सख्ती से नशा तस्करों को पकड़ने मैं बड़े सतर पर कामयाबी हासिल हुई है और आज भी इसी लड़ी के तहत फाजिल्का पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांव में पुलिस पार्टी द्वारा रेड की गई तो एक औरत सहित 3 नशा तस्करों को काबू करने में सफलता हासिल हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement