Security tightened for PM Modis visit to Chhattisgarh Maoist-hit Bijapur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:36 pm
Location
Advertisement

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर पहुंचे PM मोदी, वेलनेस सेंटर का करेंगे उद्घाटन

khaskhabar.com : शनिवार, 14 अप्रैल 2018 11:11 AM (IST)
छत्तीसगढ़ : जगदलपुर पहुंचे PM मोदी, वेलनेस सेंटर का करेंगे उद्घाटन
बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बीजापुर के दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां सबसे महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के पहले हेल्थ वेलनेस सेंटर शुरू करेंगे। इसके साथ ही ग्राम स्वराज अभियान और आदिवासियों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। बीजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा चंद केंद्रीय मंत्री ही मंच साझा करेंगे। पीएम मोदी दौरे को लेकर शहरों से लेकर जंगलों तक सुरक्षा चौकस कर दी गयी है। बड़ी तादाद में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के चलते पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

देश भर में साल 2022 तक एक लाख 50 हजार हेल्थ सब सेंटर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदला जाएगा। इस वित्तीय साल में 18 हजार 840 हेल्थ सब सेंटर को वेलनेस सेंटर में बदला जाना है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने अलग से 1200 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी के बाद बीजापुर जाने वाले मोदी दूसरे प्रधानमंत्री हैं। साथ ही उनका यह चौथा बस्तर दौरा भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement