Second snaan festival of kumbh2019-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:32 pm
Location
Advertisement

कुंभ का दूसरा स्नान पर्व - पौष पूर्णिमा पर आस्था का रेला

khaskhabar.com : सोमवार, 21 जनवरी 2019 5:42 PM (IST)
कुंभ का दूसरा स्नान पर्व  - पौष पूर्णिमा पर आस्था का रेला
अमरीश मनीष शुक्ल
प्रयागराज । कुंभ मेले में सोमवार को दूसरा स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के तौर पर मनाया जा रहा है। भोर से ही लाखों श्रद्धालुओ की भीड त्रिवेणी पर आस्था की डुबकी लगा रही है। लोग स्नान के साथ भगवान भाष्कर को जल , दान और मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं। आज स्नान के साथ ही त्याग-तपस्या का प्रतीक कल्पवास भी प्रारंभ हो गया है।
भारतीय पंचांग के पौष मास के शुक्ल पक्ष की 15वीं तिथि को पौष पूर्णिमा कहते हैं। मान्यता है कि इस दिन ग्रहों की स्थिति पवित्र नदी में स्नान के लिए सर्वाधिक अनुकूल होती है। इस दिन चंद्रमा पृथ्वी से अपने पूर्ण आकार में दिखाई पड़ता है । प्रशासनिक आंकड़ा है कि पौष पूर्णिमा पर कुंभ मेले में 70 से 80 लाख के बीच श्रद्धालु स्नान करेंगे । फिलहाल पूरे कुंभ मेला क्षेत्र समेत प्रयागराज जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । जिले में प्रवेश से पूर्व वाहन चेकिंग व सीसीटीवी निगरानी के बाद ही वाहनों को प्रवेश मिल पा रहा है।

आस्था के आगे ठंड बेबस

कड़ाके की ठंड के बीच पौष पूर्णिमा पर संगम स्नान व अखाडो के शाही स्नान को देखने के लिए लाखों की संख्या में पूरे देश से श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचना जारी है । अर्धरात्रि से ही स्नान का क्रम शुरू हो गया है, जो आज देर रात तक चलेगा। खास बात यह है कि आस्था के इस हिलोर में ठंड पूरी तरह से बेबस नजर आ रही है। बच्चे महिलाएं बुजुर्ग सब में स्नान को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement