Seals 8 Shops-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:18 am
Location
Advertisement

परकोटे के बरामदों में अतिक्रमण करने पर 8 दुकानें 7 दिन के लिए सीज

khaskhabar.com : गुरुवार, 27 जून 2019 11:53 AM (IST)
परकोटे के बरामदों में अतिक्रमण करने पर 8 दुकानें 7 दिन के लिए सीज
जयपुर। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए परकोटा क्षेत्र की 8 दुकानों को सात दिवस के लिए सीज किया।
उपायुक्त हवामहल पश्चिम ने बताया कि व्यापारियों द्वारा सरकारी बरामदे पर अस्थाई रूप से सामान रखकर अतिक्रमण पाए जाने पर किशनपोल बाजार की दुकान नंबर 14, दुकान नंबर 17, दुकान नंबर 85, दुकान नंबर 13 ,त्रिपोलिया बाजार की दुकान नंबर 12, दुकान नंबर 14 ए, जौहरी बाजार की दुकान नंबर 165 व दुकान नंबर 182 को 7 दिन के लिए सीज कर दिया गया है। गौरतलब है कि स्वायत्त शासन मंत्री द्वारा चारदीवारी के बाजारों का दौरा हाल ही में किया गया था इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए थे कि जिन दुकानों के बाहर बरामदे में अतिक्रमण मिलेगा उन्हें सीज कर दिया जाएगा। इन निर्देशों की पालना में निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा चारदीवारी के मुख्य बाजारों में लगातार तीन-चार दिनों तक दौरा कर दुकानदारों और व्यापारियों से समझाइश की गई। समझाइश बावजूद भी कुछ दुकानदारों द्वारा बरामदे में अतिक्रमण किया जाना पाया गया।
आयुक्त विजय पाल सिंह के निर्देश पर उपायुक्त सतर्कता के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया जिसमें उपायुक्त हवामहल जोन पश्चिम, पुलिस निरीक्षक सतर्कता, उपनिरीक्षक सर्तकता सहित सतर्कता दस्ते के अन्य कार्मिक शामिल रहे। इस टीम द्वारा परकोटा क्षेत्र का दौरा किया गया जिसमें किशनपोल बाजार में दुकान नंबर 14 एवं 85 के बाहर साइकिल रखकर एवं दुकान नंबर 17 के बाहर होटल मालिक द्वारा बरामदे में भट्टिया लगाकर अतिक्रमण किया जाना पाया गया गया।
इसी प्रकार त्रिपोलिया बाजार में दुकान नंबर 12 एवं 13 नाज ड्राई क्लीनर्स द्वारा बरामदे में कपड़े रखकर दुकान नंबर 14 के बाहर सिलाई मशीन रखकर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया जिन्हें सीज किया गया। जौहरी बाजार में दुकान नंबर 165 एवं 182 के बाहर बरामदे में कपड़े रखकर अतिक्रमण किया हुआ पाया गया, दुकानों को तुरंत प्रभाव से सीज किया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement