SDM CO has inspection sensitive villages -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:11 pm
Location
Advertisement

एसडीएम, सीओ ने किया संवेदनशील ग्रामों का निरीक्षण

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 10:53 PM (IST)
एसडीएम, सीओ ने किया संवेदनशील ग्रामों का निरीक्षण
बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सदर जंग बहादुर यादव तथा सीओ उझानी प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से संवेदनशील गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को निर्भीक होकर मतदान करने का भरोसा दिलाया।
शुक्रवार को दोनों अधिकारियों ने थाना उसहैत क्षेत्र के संवेदनशील ग्राम चांदबराई, केशवपुर, टिकरा, मिर्जा बिचौली, नौगवां एवं नसीरपुर पहुंचकर सभी ग्रामीणों के साथ बैठक कर भरोसा दिलाया कि सभी मतदाता अपनी इच्छानुसार निडर होकर 15 फरवरी को मतदान करें। यदि कोई व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान के लिए दवाब बनाता है अथवा जबरन वोट देने का असफल प्रयास करता है तो प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को उसकी सूचना अवश्य दी जाए। मतदान के लिए अनावश्यक दवाब बनाने वालों के साथ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसडीएम ने बताया कि संवेदनशील उक्त सभी गांवों में 90 प्रतिशत से अधिक शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं और प्रत्येक मतदेय स्थल पर न्यूनतम सुविधा का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।

[@ फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement