SDM appointed nodal officer for claim-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:05 pm
Location
Advertisement

क्लेम के लिए एसडीएम नोडल अधिकारी नियुक्त

khaskhabar.com : बुधवार, 14 सितम्बर 2016 2:51 PM (IST)
क्लेम के लिए एसडीएम नोडल अधिकारी नियुक्त
कैथल । हरियाणा एवं पंजाब हाई कोर्ट के सेवानिवृत जस्टिस और क्लेम कमिश्नर केसी पुरी ने कहा कि जाट आंदोलन के दौरान हुए नुकसान के बारे में दावे और क्लेम के आवेदन आगामी 30 सितंबर तक जमा करवाये जा सकते है। उन्होंने कैथल जिले के लिए एसडीएम मंदीप कौर को क्लेम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कोई भी व्यक्ति क्लेम आवेदन जिला नोडल अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जमा करवा सकता है। पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्लेम आवेदन प्राप्त करने के लिए अब तक छह जिलों का दौरा किया जा चुका हैं। जिनमें झज्जर, रोहतक , सोनीपत, हिसार ,जींद और कैथल शामिल हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों ने क्लेम के लिए आवेदन किए हैं। उन्हें मुआवजे के तौर पर राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अब तक क्लेम आवेदन करने वाले ज्यादातर लोगों को मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी है। कैथल में 161 लोगों को एक करोड़ 59 लाख 72 हजार रुपए की मुआवजा राशि उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं।

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement