Schools from class 10th to 12th can open in Rajasthan from 2nd November-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:25 am
Location
Advertisement

राजस्थान में 2 नवंबर से खुल सकते हैं कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 12:36 PM (IST)
राजस्थान में 2 नवंबर से खुल सकते हैं कक्षा 10वीं से 12वीं तक के स्कूल
जयपुर । कोविड महामारी के कारण पिछले 7 महीनों से बंद चल रहे स्कूल राजस्थान में अंतत: 2 नवंबर से शुरू हो सकते हैं। अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम कक्षा 10 वीं से 12 वीं के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आईएएनएस को बताया कि राज्य शिक्षा विभाग ने 3 दिन पहले ही राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें 2 नवंबर से कक्षा 10 वीं से उपर की कक्षाओं को खोलने की बात कही गई है। अब विभाग को राज्य सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

उन्होंने कहा, "इसके लिए एक विस्तृत एसओपी का ड्रॉफ्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजा गया है। हमारी चिंता यह सुनिश्चित करने की है कि कम से कम स्कूलों को 150 दिनों तक चलाया जा सके जो कि एक शैक्षणिक स्कूल सत्र के संचालन के लिए बेहद जरूरी है।"

एसओपी में शिक्षकों और छात्रों के लिए तमाम दिशानिर्देश शामिल किए गए हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement