Advertisement
पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने पर स्कूल ने शिक्षिका को नौकरी से निकाला

जयपुर । राजस्थान के उदयपुर के एक
लोकप्रिय प्राइवेट स्कूल की एक स्कूल शिक्षिका को हाल ही में आईसीसी टी-20
वल्र्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए अपना
व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
नफीसा अटारी नाक की स्कूल की शिक्षिका ने पाकिस्तानी समर्थक स्टेटस अपलोड
किया था, जिसमें लिखा था, 'जीत गए.. हम जीत गए', साथ ही पाकिस्तान के
खिलाड़ियों की तस्वीर भी लगाई थी। स्कूल का संचालन सोजतिया चैरिटेबल स्कूल
कर रहा है।
साथ ही सोमवार को जारी पत्र में कहा गया है कि सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूल नफीसा अटारी की सेवा को खत्म किया जाता है।
जब इस घटना को लेकर स्कूल के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो संबंधित स्कूल अधिकारी से काफी मशक्कत के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया।
--आईएएनएस
साथ ही सोमवार को जारी पत्र में कहा गया है कि सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्कूल नफीसा अटारी की सेवा को खत्म किया जाता है।
जब इस घटना को लेकर स्कूल के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो संबंधित स्कूल अधिकारी से काफी मशक्कत के बावजूद संपर्क नहीं हो पाया।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
उदयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
