SC dismisses plea of ex-Kolkata CP seeking extension of protection from arrest-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:49 pm
Location
Advertisement

कोलकाता पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की याचिका खारिज, कोर्ट ने ये कहा..

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मई 2019 3:29 PM (IST)
कोलकाता पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की याचिका खारिज, कोर्ट ने ये कहा..
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने शारदा चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने की समयसीमा बढ़ाने की मांग वाली कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार की याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। गिरफ्तारी से उनकी सुरक्षा आज समाप्त हो गई है। याचिका खारिज करते हुए शीर्ष अदालत की एक खंडपीठ ने पाया कि कुमार की याचिका विचारणीय नहीं है और अदालत इस पर समय बर्बाद नहीं करेगी।

अदालत ने कुमार के वकील को पश्चिम बंगाल में किसी उचित अदालत में जाने के लिए कहा कि क्योंकि राज्य की अन्य अदालतों में कामकाज जारी है और न्यायाधीश मामलों में सुनवाई कर रहे हैं। कुमार के वकील ने तर्क दिया कि कोलकाता में वकीलों की हड़ताल अभी भी जारी है और वहां की अदालतों में अभी भी कामकाज नहीं हो रहा है और ऐसे परिदृश्य में, वह केवल शीर्ष अदालत में जा सकते थे।

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि कुमार की याचिका केवल मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ द्वारा सुनी जाएगी। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि इस मामले पर एक प्रशासनिक निर्णय लिया गया है.. कुमार की याचिका इस अदालत में दायर नहीं की जानी चाहिए।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement