Saudi Arabia claims, Journalist Khashoggi died within the embassy-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:27 pm
Location
Advertisement

सऊदी अरब का दावा, पत्रकार खाशोग्गी की हत्या के संबंध में 18 गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 10:15 AM (IST)
सऊदी अरब का दावा, पत्रकार खाशोग्गी की हत्या के संबंध में 18 गिरफ्तार
रियाद । सऊदी अरब का कहना है कि लापता पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या के संबंध में 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने पुष्टि की कि खाशोग्गी की इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास के भीतर ही मौत हुई थी। सऊदी अरब ने आखिरकार स्वीकार कर लिया है कि पत्रकार जमाल खाशोग्गी तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास के भीतर ही संघर्ष के दौरान मारे गए। सऊदी अरब के सरकारी टीवी ने इसकी पुष्टि की है। इस संदर्भ में सऊदी अरब के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, खाशोग्गी को आखिरी बार दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब वाणिज्यिक दूतावास के भीतर जाते देखा गया था। वह अपनी मंगेतर हेटिस केनजिग से शादी के लिए जरूरी दस्तावेज बटोरने वहां गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। उनकी मंगतेर कई घंटों तक उनका दूतावास के बाहर कार में बैठी इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं आए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement