Saraswati River Bridge project work launched-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:38 am
Location
Advertisement

सरस्वती नदी लाडवा के लिए जीवनदायिनी बनेगी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 नवम्बर 2016 11:23 PM (IST)
सरस्वती नदी लाडवा के लिए जीवनदायिनी बनेगी
लाडवा/कुरुक्षेत्र। लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि सरस्वती नदी लाडवा हल्का के किसानों के लिए एक जीवन दायिनी सिद्ध होगी। इस नदी के दोबारा धरातल पर निरंतर जल प्रवाह होने से लाडवा के भूजल स्तर में सुधार होगा। इस नदी के बहाव से लाडवा की डार्क जोन की स्थिति में भी सुधार होगा, क्योंकि लाडवा को डार्क जोन में शामिल किया गया है। विधायक डा. पवन सैनी शुक्रवार को देर सायं गांव टाटका-टाटकी में सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग हरियाणा की तरफ से सरस्वती नदी पुल के प्रोजेक्ट के कार्य का शुभारम्भ करने के उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक डा. पवन सैनी ने मंत्रौच्चारण के बीच सरस्वती नदी पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा की तरफ से लाखों रुपए का बजट खर्च करके लाडवा हल्के में 52 किलोमीटर लम्बी सरस्वती नदी पर निर्धारित स्थलों पर पुल का निर्माण किया जाएगा। इस रास्ते में पडऩे वाले गांवों में सभी पुलियों का निर्माण होगा, वहीं 52 किलोमीटर लम्बी सरस्वती नदी में जल का प्रवाह भी निरंतर होगा। उन्होंने कहा कि लाडवा को डार्क जोन में शामिल किया गया। इस क्षेत्र का भूजल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिसके कारण किसानों को खेतों की सिंचाई करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में जब सरस्वती नदी में फिर से निंरतर जल का प्रवाह होगा, उससे भूजल स्तर में सुधार होगा। यह नदी लाडवा हल्का क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान भी साबित होगी।
राहत...500 के पुराने नोट15तक चलेंगे, 1000 के नोट बैंक में जमा हो सकेंगे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement