Samajwadi Party Preparation strategy to get Muslim vote bank Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:16 am
Location
Advertisement

समाजवादी पार्टी ने की मुस्लिम वोट बैंक को साधने की तैयारी, बनाई बडी रणनीति

khaskhabar.com : बुधवार, 17 जुलाई 2019 09:01 AM (IST)
समाजवादी पार्टी ने की मुस्लिम वोट बैंक को साधने की तैयारी, बनाई बडी रणनीति
राजनीतिक विश्लेषक राजकुमार सिंह ने बताया कि बसपा मुखिया मायावती ने जिस तरह लोकसभा में ज्यादा सीटें जीती हैं, मायावती (Mayawati)की रणनीति है दलित और मुस्लिम को एकत्रित किया जाए। मुस्लिमों को लगता है कि अखिलेश के साथ जुड़ने से सिर्फ यादव वोट बैंक के साथ जुड़ते थे। अगर मायावती के साथ जुड़ेंगे तो दलित और मुस्लिम का अच्छा गठजोड़ होगा। उससे अखिलेश का मुस्लिम वोट बैंक प्रभावित होगा। अखिलेश के सामने बसपा से मुस्लिम वोट बचाए रखने की चुनौती है। अखिलेश के पास मुस्लिम की कोई बड़ी आवाज भी नहीं बची है। आजम हैं भी तो वह अपने ढंग से काम करते हैं। राजकुमार ने बताया कि अखिलेश को उपचुनाव में अच्छी लड़ाई लड़नी है तो मुस्लिम वोट को बचाना होगा। पिछड़ा वोट बैंक उनसे पूरा खिसक गया है। मुस्लिमों का मानना है कि जो भाजपा को हराएगा, उसी ओर वह अपना रुख करेंगे।

2/3
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement